Red Section Separator
निपाह वायरस के लक्षण
निपाह वायरस एक जूनोटिक बीमारी है जो जानवरों से इंसानों में फैलता है। यह खासकर बैट यानि
चमगादड़
के जरिए फैलता है।
सबसे खास बात यह है कि यह हवा के जरिए नहीं फैलता है। लेकिन, किसी सामान या फ्यूल्ड ड्रोपलेट्स के जरिए फैल सकता है।
अगर किसी जानवर को यह बीमारी हुई है और उसने कोई फल खा लिया है। फिर उस इंफेक्टेड फल खाने से इंसान में वह बीमारी फैलता है।
यह इंसान में तेजी से फैलने वाली बीमारी है। निपाह वायरस का इंफेक्शन एक इंसान से दूसरे इंसान में आसानी से फैल सकता है।
निपाह वायरस इंफेक्शन के बाद शरीर में इस तरह की तकलीफ दिखाई दे सकती है। जैसे- दिमाग में सूजन, एन्सिफ़ेलाइटिस जैसी खतरनाक बीमारी भी हो सकती है।
इसके लक्षणों में
बुखार, सिरदर्द
, खांसी, सांस लेने में दिक्कत हो सकती है। साथ ही साथ गंभीर उल्टियां भी हो सकती है।
निपाह वायरस से बचने के लिए किसी भी तरह की
दवा-वैक्सीन
अभी मार्केट में मौजूद नहीं है।
निपाह वायरस से राहत चाहिए तो जैसे ही इसके शुरुआती लक्षण दिखाई दें तो तुरंत बिना समय गवाएं
डॉक्टर से सलाह
लें।
See more
Opening
https://www.ibc24.in/photo-gallery/eid-ul-azha-mehndi-designs-1613508.html
IBC24 SHORT
IBC24 SHORT