चंदन शीतलता और पवित्रता का प्रतीक है। तुलसी पर चंदन लगाने से उसकी सुगंध कई गुना बढ़ जाती है। यह दिव्य सुगंध पूरे घर को शुद्ध करती है और नेगेटिव एनर्जी दूर भगाती है।
तुलसी का संबंध बुध ग्रह से है, जो बुद्धि और व्यापार देता है। चंदन चंद्रमा और बृहस्पति से जुड़ा है। इनका संयोग बुद्धि को तेज और मन को शांत करता है।