बहुत से रिश्तो में शादी से पहले अनचाही प्रेग्नेंसी हो जाती है , जो भविष्य में  आगे चलकर लड़का और लड़का दोनों के लिए परेशानी का कारण बन सकती है।

इस परिस्थिति में सबसे पहले प्रग्नेंसी टेस्ट किट  लेकर आप चेक करें। 

प्रग्नेंसी टेस्ट किट से चेकअप के बाद आप अपने साथी को लेकर हॅास्पिटल जाए और सही तरीके से जांच करवाएं।

किसी भी तरह का उपचार बिना डाॅक्टर की सलाह के ना करें। अगर आपको अबाॅर्शन भी करवाना हो तो बिना डाॅक्टर की सलाह लिए ना करवाएं।

ऐसी स्थिति में सबसे पहले अपने पार्टनर से बात करें और दोनों मिलकर शांति से सोचे की आपको बच्चा रखना है या नहीं उसकी परवरिश कर पाएंगे या नहीं। 

अक्सर लोग हड़बडी में गड़बड़ी कर बैठते हैं।  ऐसे में किसी भी तरह से कोई घरेलु उपाए करने की कोशिश ना करें। ये नुकसान दायक हो सकता है।

इस परिस्थिति में अगर आप ये फैसला नहीं कर पा रहे कि बच्चा रखना है या नहीं तो आप किसी ऐसे व्यक्ति की मदद ले सकते हैं, जो आपको सही सलाह दें।

अगर आप अबाॅर्शन करवाना चाहते हैंं तो तभी करवाए जब आपकी प्रेग्नेंसी 8 हफ्तों से ज्यादा ना हुई हो। इसके पहले लेडी डाॅक्टक से परामर्श जरुर लें।