Red Section Separator

होलाष्टक में भूलकर भी  न करें ये  काम

होलाष्टक शब्द होली और अष्टक दो शब्दों से मिलकर बना है, जिसका अर्थ होता है होली के आठ दिन। होलाष्टक होली से 8 दिन पहले शुरू हो जाते हैं।

होलाष्टक फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि 17 मार्च 2024 से शुरू होंगे और फाल्गुन पूर्णिमा 24 मार्च 2024 पर समाप्त होगी।

धार्मिक मान्यता के अनुसार इन आठ दिनों में कोई भी मांगलिक कार्यक्रम जैसे शादी, ब्याह, मुंडन, गृह प्रवेश आदि वर्जित माने जाते हैं।

होलाष्टक के दौरान कोई भी नया काम शुरू न करें।

शादी और सगाई जैसी मांगलिक कार्य बिल्कुल भी न करें

होलाष्टक के दौरान बहू-बेटी की विदाई नहीं की जाती है

मुंडन, गृह प्रवेश और नई शॉप खोलने जैसे कार्य करना भी वर्जित है

नया बिजनेस भी इस दौरान शुरू न करें

होलाष्ट के समय नए मकान, वाहन और प्लॉट न खरीदें