Red Section Separator

Importance of Wearing Nettle

हिंदू धर्म में विवाहित महिलाओं के लिए बिछिया पहनना बेहद जरूरी होता है। 

यह सिर्फ एक सुहाग की निशानी ही नहीं होती, बल्कि इससे महिलाओं का स्वास्थ्य भी बेहतर होता है

बिछिया पैरों के अंगूठे की बाजू वाली उंगली में पहनी जाती है. इस उंगली से शरीर की कई नसें जुड़ी होती है

बिछिया पहनने से तलवे से लेकर नाभि तक की सभी नाड़ियां ठीक तरह से काम करती हैं। 

बिछिया पहनने से ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर होता है। 

पैरों में हमेशा चांदी की ही बिछिया पहननी चाहिए, क्योंकि चांदी में ऐसे गुण पाए जाते हैं, जो शरीर को ठंडक देते हैं।

चांदी की बिछिया महिलाओं के ​हार्मोन को बैलेंस करने का काम भी करती हैं। 

विज्ञान के अनुसार दोनों पैरों की उंगलियों से गुजरने वाली एक नस होती है जो सीधे  रिप्रोडक्टिव सिस्टम से जुड़ती है,

पैर की उंगली के कोमल दबाव से सिस्टम में ब्लड का सही फ्लो होता है जो ब्लड प्रेशर को भी संतुलित करता है।