अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में लैब टेक्नीशियन, मेडिकल स्टाफ, क्लर्क समेत कई अलग विधाओं पर भर्ती के लिए 400 से ज्यादा पद निकाले गए थे

संभागभर से करीब 50 हजार से ज्यादा आवेदन पत्र आये थे, मगर आरक्षण के कारण इस भर्ती पर रोक लग गई थी और भर्ती प्रक्रिया रुक गई थी

आरक्षण पर लगा स्टे हटा दिया गया है और अलग-अलग विभागों में भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, मगर मेडिकल कॉलेज प्रबंधन अब भी भर्ती प्रकिया पूरी कर पायेगा इस पर संसय है

इसका बड़ा कारण है कि सरगुज़ा जिले में विशेष भर्ती अभियान के तहत निकाले गए पदों पर सिर्फ सरगुज़ा संभाग के अभ्यार्थि ही हिस्सा ले सकते थे

मगर कोर्ट ने इस पर आपत्ति दर्ज करते हुए प्रदेश भर के लोगों को पात्र बताते हुए भर्ती में भाग लेने के निर्देश दिए थे

ऐसे में अब मेडिकल कॉलेज के सामने असमंजश है कि भर्ती संभाग स्तर पर होगी या प्रदेश स्तर पर.. मेडिकल कालेज इसके लिए मार्गदर्शन की प्रतीक्षा कर रहा है

भर्ती को लेकर संभाग या राज्य स्तर की पात्रता को लेकर स्वास्थ मंत्री ने भी कानूनी जानकारी के बाद ही भर्ती प्रक्रिया पूरी करने की बात कही है

स्वास्थ मंत्री ने साफ कर दिया है कि संभाग स्तर पर भर्ती होती है तो कोई समस्या नहीं होगी, मगर यदि भर्ती राज्य स्तर पर की जाती है तो इसमें एक नियम बनाया जाएगा कि जिस अभ्यर्थी की भर्ती जिस संभाग में होगी उसे वही सेवा देनी होगी