आपने कई बार केले खरीदे भी होंगे, लेकिन केले खरीदते वक्त आप ने ध्यान दिया होगा कि केले वाला आपके केले दर्जन के हिसाब से देता है

एक दर्जन में क्यों मिलते हैं 12 केल

लेकिन क्या आपने कभी यह सोचा है कि आखिर एक दर्जन में केवल 12 ही केले या अंडे क्यों मिलते हैं, दस या पंद्रह केले क्यों नहीं मिलते?

दरअसल, एक दर्जन में कोई भी चीज 12 मिलने के पीछे दो बहुत बड़ी थ्योरी है. सबसे पहली थ्योरी है, Duodecimal System of Counting

ये है पहली वजह

गिनने के लिए उंग​ली का इस्तेमाल

दरअसल, पहले के लोग किसी भी चीज को गिनने के लिए अपनी बॉडी पार्ट्स का इस्तेमाल करते थे. जैसे की अपनी उंगलियां

बराबर हिस्सों में बांटना है आसान

अब बात करें अलगी थ्योरी की, तो 12 को 10 या 15 के मुकाबले बराबर हिस्सों में बांटना भी काफी आसान था

इसलिए केले या अंडे मिलते हैं दर्जन में

अब आप यह सोचिए कि अगर आपको एक दर्जन के 1/4 केले चाहिए, तो केले वाला आपको आसानी से एक दर्जन के 1/4 यानी 3 केले दे देगा