(Image Credit: freepik) 

Winter Health Tips: सर्दियों में  गुड़ के साथ खाएं ये चीज़ें और रहें हेल्दी!

(Image Credit: freepik) 

गुड़ की तासीर गर्म होती है और इसमें कार्बोहाइड्रेट, आयरन, कैल्शियम, मैग्नीशियम, पोटैशियम, जिंक और विटामिन-B जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं।

(Image Credit: freepik) 

गुड़ + तिल जो लोग जोड़ों के दर्द और शरीर की कमजोरी से परेशान रहते हैं, उनके लिए सर्दियों में गुड़ के साथ तिल का सेवन बेहद फायदेमंद होता है।

(Image Credit: freepik) 

गुड़ + घी गुड़ के साथ घी का सेवन कब्ज की समस्या में राहत देता है और पाचन को बेहतर बनाता है।

(Image Credit: freepik) 

गुड़ + दूध रात को गुड़ वाला दूध पीने से नींद अच्छी आती है और शरीर को आराम मिलता है।

(Image Credit: freepik) 

गुड़ + तुलसी गुड़ के साथ तुलसी का सेवन सर्दियों में इम्यूनिटी बढ़ाता है और सर्दी-खांसी से राहत देता है।

(Image Credit: freepik) 

सर्दियों में गुड़ खाने के बाद या सुबह सीमित मात्रा में लें। ज्यादा सेवन करने से शुगर बढ़ सकती है, इसलिए संतुलित मात्रा में ही खाएं।