World Cancer Day: महिमा चौधरी से लेकर मनीषा कोइराला तक बॉलीवुड के इन सितारों ने दी कैंसर को मात, जानें

(image credit: mahimachaudhry1 instagram)

आज यानी 4 फरवरी 2025 को विश्व कैंसर दिवस है। ऐसे में हम उन बॉलीवुड सितारों के बारे में बताएंगे जो कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से जंग जीतकर अब खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं। 

(image credit: pexels)

परदेस फिल्म की एक्ट्रेस महिमा चौधरी भी कैंसर का शिकार हो चुकी हैं। उन्हें ब्रेस्ट कैंसर हो गया था और इलाज के बाद उन्होंने इस बीमारी को मात दे दी।

(image credit: mahimachaudhry1 instagram)

एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे को 2018 में स्टेज 4 मेटास्टेटिक कैंसर का पता चला। उन्होंने इस बीमारी का सामना किया और न्यूयॉर्क में अच्छी ट्रीटमेंट के बाद इस बीमारी को हरा दिया और कैंसर से मुक्त हो गईं।

(image credit: iamsonalibendre instagram)

अभिनेता आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप ने साल 2018 में बताया था कि वह ब्रेस्ट कैंसर से जुझ रही थी। सही से इलाज होने पर वह कैंसर से मुक्त हो गई हैं। 

(image credit: tahirakashyap instagram)

वहीं, बॉलीवुड एक्ट्रेस मनीषा कोइराला ने भी कैंसर को मात दी है। उन्हें साल 2012 में डिम्बग्रंथ्रि के कैंसर का पता चला और लंबे समय तक इलाज के बाद वह ठीक हो गई हैं।

(image credit: manisha_k_sa_fanlove instagram)

इसमें एक्ट्रेस किरण खेर का नाम भी शामिल है। अनुपम खेर ने साल 2021 में बताया था कि किरण खेर को मल्टीपल मायलोमा, एक तरह के ब्लड कैंसर से जूझ रही हैं। इलाज के बाद अब वो कैंसर मुक्त हो चुकी हैं। 

(image credit: kirronkhermp instagram)

वहीं, 2020 में एक्टर संजय दत्त को लेकर भी खबर आई कि वह स्टेज 4 के लंग कैंसर से जूझ रहे हैं। इलाज के बाद उन्होंने फैंस को खबर दी कि वो कैंसर को मात दे चुके हैं। 

(image credit: duttsanjay instagram)