(Image Credit: freepik)
विश्व आवाज़ दिवस पर समझे अपनी आवाज़ का महत्व क्योंकि आपकी आवाज़ ही आपकी पहचान है!
प्रत्येक वर्ष 16 अप्रैल को विश्व आवाज़ दिवस (World Voice Day) मनाया जाता है।
(Image Credit: freepik)
यह दिन हमारी ‘वाणी’ यानी ‘आवाज़’ की शक्ति और उसके महत्व को समझने, संजोने और उसका सम्मान करने के लिए समर्पित है।
(Image Credit: freepik)
हमारी अवाज महज ध्वनि नहीं, हमारे आत्मा की अभिव्यक्ति है।
(Image Credit: freepik)
हमारी आवज़ हमारे विचारों, भावनाओं और पहचान को अभिव्यक्त करने का महत्वपूर्ण माध्यम है।
(Image Credit: freepik)
वाणी दिवस का असली उद्देश्य केवल बोलना नहीं, बल्कि सार्थक संवाद को बढ़ावा देना है।
(Image Credit: freepik)
यह दिवस हमें याद दिलाता है कि हमारी आवाज़ भी हमारी सेहत का हिस्सा है।
(Image Credit: freepik)
गलत बोलने की आदतें, अत्यधिक चिल्लाना, धूम्रपान या प्रदूषण से आपकी वाणी क्षतिग्रस्त हो सकती है।
(Image Credit: freepik)
हमें अपनी वाणी में करुणा, विनम्रता और विवेक को शामिल करना चाहिए। इससे हमारे साथ-साथ दूसरे की भावनाओं का भी सम्मान होता है।
(Image Credit: freepik)
Learn more