हमले में शहीद हुए वायुसेना के कॉर्पोरल 15 दिन पहले ही बहन की शादी में हुए थे शामिल

हमले में शहीद हुए वायुसेना के कॉर्पोरल 15 दिन पहले ही बहन की शादी में हुए थे शामिल

  •  
  • Publish Date - May 5, 2024 / 10:39 PM IST,
    Updated On - May 5, 2024 / 10:39 PM IST

छिंदवाडा (मप्र), पांच मई (भाषा) जब भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के कॉर्पोरल विक्की पहाड़े 15 दिन पहले अपनी बहन की शादी में शिरकत करने के बाद जम्मू-कश्मीर में अपनी यूनिट में शामिल होने के लिए घर से निकले थे, तो शायद ही किसी ने कल्पना की होगी कि ये उनकी अंतिम यात्रा सबित होगी।

पहाड़े (33) उन पांच कर्मियों में शामिल थे, जो शनिवार शाम पुंछ जिले के शाहसितार के पास भारतीय वायुसेना के काफिले पर आतंकवादियों के हमले में घायल हो गए थे। बाद में एक सैन्य अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली।

पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने बताया कि मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा के नोनिया करबल क्षेत्र के निवासी पहाड़े का पार्थिव शरीर सोमवार को वायु सेना के विशेष विमान से पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र के नागपुर लाया जाएगा।

परिवार के सदस्यों के अनुसार, पहाड़े 2011 में भारतीय वायुसेना में शामिल हुए थे। उनके परिवार में पत्नी रीना और बेटा हार्दिक है।

उन्होंने बताया कि पहाड़े अपनी छोटी बहन की शादी में शामिल होने के बाद 18 अप्रैल को अपनी यूनिट में लौटे थे।

भारतीय वायुसेना ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में पहाड़े के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा, ‘‘सीएएस (वायु सेना प्रमुख) एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी और भारतीय वायु सेना के सभी कर्मी वीर कॉर्पोरल विक्की पहाड़े को सलाम करते हैं, जिन्होंने राष्ट्र की सेवा में पुंछ सेक्टर में सर्वोच्च बलिदान दिया। शोक संतप्त परिवार के प्रति हमारी गहरी संवेदना। दुख की इस घड़ी में हम आपके साथ हैं।’’

भाषा शोभना दिलीप

दिलीप