इस बार गणेश पूजा में ट्राई करें ट्रैडिशनल आउटफिट्स

इस बार गणेश पूजा में ट्राई करें ट्रैडिशनल आउटफिट्स

इस बार गणेश पूजा में ट्राई करें  ट्रैडिशनल आउटफिट्स
Modified Date: November 29, 2022 / 04:14 pm IST
Published Date: September 11, 2018 10:03 am IST

गणेश चतुर्थी का त्यौहार पूरे भारत में बड़ी धूम-धाम से मनाया जाता है। इस बार यह उत्सव 13 सितंबर से शुरू होकर 23 सितंबर तक चलेगा। गणेश जी को अमंगल और विघ्नहर्ता नामों से भी पुकारा जाता है। ज्यादातर महिलाएं गणेश चतुर्थी के मौके पर साड़ी ही पहनती हैं क्योंकि उनको समझ ही नहीं आती कि इस फैस्टिवल पर ट्रैडिशनल में क्या खास पहनें। अगर आप भी अपने लिए कुछ क्लासी ट्रैडिशनल आउटफिट्स ढूंढ रही हैं तो अपने फेवरट एक्ट्रेर्स की ड्रैसेज को कॉपी कर सकती हैं। 

तो आइए देखते हैं बॉलीवुड एक्ट्रेर्स की कुछ स्टाइलिश आउटफिट्स में खूबसूरत फोटोस।

 ⁠

सोनम कपूर का पर्पल कलर का फ्लोरल हैवी इम्ब्रॉयडरी वर्क लहंगा भी आप गणेश चतुर्थी पर ट्राई कर सकती हैं। लुक को कंप्लीट करने के लिए आप लॉन्ग चौकर स्टाइल नेकलेस व खूबसूरत ईयररिंग्स कैरी कर सकती हैं।

शमिता शेट्टी का पेल ग्रीन सूट भी गणेश चतुर्थी पर पहनने के लिए परफैक्ट है। 

अगर आपको सूट पहनना अच्छा लगता है तो प्राची देसाई का पीले रंग वाला यह आउटफिट ट्राई कर सकती हैं। इसमें आप सिंपल और स्टाइलिश लगेंगी। 

गोल्डन कलर के ब्लाउज के साथ ब्लू कलर का लहंगा भी आपको गणेश चतुर्थी पर दूसरों से अलग दिखाएगा। इस आउटफिट के साथ आप बन बना सकती हैं। 

कृति सैनॉन का यह आउटफिट भी गणेश चतुर्थी के लिए बैस्ट ऑप्शन है।

 


लेखक के बारे में