जम्मू-कश्मीर में शहीद हुए भारतीय वायुसेना के कॉर्पोरल का पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

जम्मू-कश्मीर में शहीद हुए भारतीय वायुसेना के कॉर्पोरल का पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

  •  
  • Publish Date - May 6, 2024 / 08:59 PM IST,
    Updated On - May 6, 2024 / 08:59 PM IST

छिंदवाड़ा, छह मई (भाषा) जम्मू-कश्मीर में चार मई को आतंकी हमले में शहीद हुए भारतीय वायु सेना के कॉर्पोरल विक्की पहाड़े को सोमवार को उनके गृहनगर मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में लोगों ने नम आंखों से अंतिम विदाई दी।

शनिवार शाम पुंछ जिले के शाहसितार के पास भारतीय वायु सेना के काफिले पर आतंकवादियों के हमले में घायल हुए पांच कर्मियों में पहाड़े शामिल थे। बाद में एक सैन्य अस्पताल में उन्होंने दम तोड़ दिया था।

उनका पार्थिव शरीर हेलीकॉप्टर से छिंदवाड़ा लाया गया जहां पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया।

पहाड़े के पांच वर्षीय बेटे हार्दिक ने अपनी तीन बुआओं तथा भारतीय वायु सेना के वरिष्ठ अधिकारियों और जिला अधिकारियों की उपस्थिति में चिता को मुखाग्नि दी। इससे पहले राज्य के मुख्यमंत्री मोहन यादव सुबह छिंदवाड़ा पहुंचे और उन्होंने शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की।

मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से कहा, ‘देश को अपने रक्षा बलों पर गर्व है। यह क्षति अपूरणीय है। राज्य सरकार शहीद के परिवार का ख्याल रखेगी। उनके सम्मान में ‘स्मृति द्वार’ और वार्ड के नामकरण संबंधी प्रस्ताव को मंजूरी दी जायेगी।’’

उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण राज्य सरकार चुनाव आयोग को मंजूरी के लिए एक प्रस्ताव भेजेगी ताकि शहीद के परिवार को एक करोड़ रुपये की सहायता दी जा सके।

यादव ने संवाददाताओं से कहा, ‘शहीद के एक आश्रित को वायु सेना में नौकरी मिल सकती है। लेकिन जरूरत पड़ने पर राज्य सरकार भी नौकरी दे सकती है।’

पहाड़े के रिश्तेदार सीताराम ताड़ेकर ने बताया कि पहाड़े ने जून में अपने बेटे का जन्मदिन मनाने के लिए छिंदवाड़ा आने की योजना बनाई थी।

पहाड़े 2011 में भारतीय वायुसेना में शामिल हुए थे। उनके परिवार में पत्नी रीना और बेटा हार्दिक है।

परिजनों के अनुसार पहाड़े अपनी छोटी बहन की शादी के लिए 15 दिन की छुट्टी ले कर आए थे और 18 अप्रैल को वापस गए थे।

भाषा सं दिमो शोभना

शोभना