मलाई कोफ्ता रेसिपी

मलाई कोफ्ता रेसिपी

  •  
  • Publish Date - August 17, 2018 / 10:03 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 11:13 AM IST

आज हम आपको मलाई कोफ्ता रेसिपी बनाना बता रहे हैं. कोफ्ते कई चीजों से बनाए जाते हैं. लेकिन ये कोफ्ते पनीर और आलू में कुछ और मसाले मिलाकर बनाया जाता है. मलाई कोफ्ता एक टेस्टी रिच रेसिपी है. जो आपको बहुत पसंद आएगी. इसे बनाने में ज्यादा समय भी नहीं लगता है. तो आइए मलाई कोफ्ता बनाते हैं.इसकी तय्यारी करने में लगने वाला समय 10 मिनिट हैं और इसको बनाने में 30 मिनिट लग सकते हैं. इस तरह से लगभग 40 मिनुत समय में आपकी मलाई कोफ्ता रेसिपी डिश बन जायेगी. 

मलाई कोफ्ता बनाने के लिए सामग्री- 

पनीर – 1 ( कप कद्दूकस किया हुआ)

आलू – 2 (उबले हुए)

काजू – 1 टेबल स्पून (बारीक कटा हुआ)

किसमिस – 1 टेबल स्पून

नमक – स्वादानुसार

कॉर्न फ्लोर – 3 टेबल स्पून

गरम मसाला पाउडर – 1 / 4 टेबल स्पून

लाल मिर्च पाउडर – 1 / 2 टेबल स्पून

ग्रेवी बनाने के लिए

प्याज़ – 2

टमाटर – 3

अदरक लहसुन का पेस्ट – 1 टेबल स्पून

लाल मिर्च पाउडर – 2 टेबल स्पून

हल्दी – 1 / 2 टेबल स्पून

नमक – स्वादानुसार

काजू का पेस्ट – 1 / 4 कप

तेज पत्ता – 1

दाल चीनी – 1 इंच का टुकड़ा

इलायची – 2

लॉन्ग – 3

कसूरी मेथी – 1 टी स्पून

गरम मसाला पाउडर – 1 / 2 टी स्पून

तेल – आवश्यकतानुसार

धनिया पत्ती – 2 टेबल स्पून

क्रीम – 2 टेबल स्पून

मलाई कोफ्ता रेसिपी की विधि – 

मलाई कोफ्ता रेसिपी बनाने के लिए हम सबसे पहले हम कोफ्ता बनाएँगे. इसके लिए एक बाउल में उबले हुए आलू के छिलके उतार कर अच्छे से मेश कर लीजिए. अब एक अलग बाउल लेकर उसमे कद्दूकस किया हुआ पनीर, मेश किया हुआ आलू, कॉर्न फ्लोर, लाल मिर्च पाउडर, गरम मसाला पाउडर, बारीक कटे हुए काजू और किसमिस डालकर अच्छे से मिक्स कर लीजिए. और इस मिश्रण से गोल-गोल कोफ्ते बनाकर तैयार कर लीजिए.

अब एक कढ़ाई गैस पर तेल डालकर गरम करने के लिए रखिए. तेल के गरम हो जाने के बाद 3 – 4  कोफ्ते डालकर मीडियम आंच पर गोल्डन ब्राउन होने तक पलट-पलट कर तलके निकाल लीजिए. और इसी तरह से बाकि सारे कोफ्ते भी तलकर रख लीजिए. अब आपके कोफ्ते बनकर तैयार हैं.अब ग्रेवी बनाने के लिए प्याज़ और टमाटर को अलग-अलग पीसकर बारीक पेस्ट बना लीजिए.अब एक कढ़ाई में तेल डालकर गैस पर रखकर गरम कीजिए. तेल के गरम हो जाने पर उसमें दाल चीनी, तेज पत्ता, लॉन्ग और इलायची डालकर भून लीजिए.फिर इसमें पिसी हुई प्याज़ के पेस्ट को डाल दीजिए और ब्राउन होने तक अच्छे से भून लीजिए. फिर इसमें अदरक और लहसुन के पेस्ट को भी डाल दीजिए. थोड़ा भुन जाने के बाद इसमें टमाटर की प्यूरी मिलाकर 3 – 4 मिनिट तक अच्छे से चला कर पका लीजिए. अब इसमें हल्दी, लाल मिर्च पाउडर, गरम मसाला पाउडर और काजू का पेस्ट डालकर मसाले से तेल ऊपर आ जाने तक अच्छे से भून लीजिए. अब इसमें 2 कप पानी डालकर धीमी आंच पर लगभग 10 मिनिट के लिए पका लीजिए. फिर इसमें नमक और कसूरी मेथी डाल कर मिला दीजिए. फिर इसमें मलाई कोफ्ता डाल दीजिए. और हल्के हाथ से चलाकर मिला दीजिए. और अब गैस को बंद कर दीजिए. अब आपकी मलाई कोफ्ता बनकर तैयार है. इसे एक सर्विंग डिश में निकालिए और हरे धनिए और क्रीम से गार्निश करके खाइए और सर्व कीजिए.

4 सदस्यों के लिए 

समय- 40 मिनिट