तुर्किये में बस ने वाहनों में मारी टक्कर, 10 लोगों की मौत, 39 घायल

तुर्किये में बस ने वाहनों में मारी टक्कर, 10 लोगों की मौत, 39 घायल

  •  
  • Publish Date - May 27, 2024 / 07:00 PM IST,
    Updated On - May 27, 2024 / 07:00 PM IST

अंकारा, 27 मई (एपी) दक्षिणी तुर्किये में एक राजमार्ग पर एक यात्री बस वाहनों से टकरा गई, जिसमें कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और 39 अन्य घायल हो गए। यह जानकारी अधिकारियों ने सोमवार को दी।

गवर्नर अली हमजा पहलीवन ने संवाददाताओं को बताया कि यह दुर्घटना रविवार देर रात मर्सिन प्रांत में हुई, जब भारी बारिश के दौरान बस विपरीत लेन में चली गई और दो कारों से टकरा गई। उन्होंने बताया कि बाद में एक ट्रक ने तीनों वाहनों को टक्कर मार दी।

सरकारी अनादोलु एजेंसी ने बताया कि घायलों को नजदीकी अस्पतालों में ले जाया गया और उनमें से कम से कम आठ की हालत गंभीर बतायी गई है।

अनादोलु ने बताया कि इंटरसिटी बस में 28 यात्री सवार थे और बस देश के दक्षिणपूर्वी शहर दियारबाकिर से अदाना जा रही थी।

एपी अमित प्रशांत

प्रशांत