नेपाल में कोरोना वायरस के 1228 नए मामले

नेपाल में कोरोना वायरस के 1228 नए मामले

  •  
  • Publish Date - September 3, 2020 / 03:33 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:08 PM IST

(शिरीष बी प्रधान)

काठमांडू, तीन सितंबर (भाषा) नेपाल में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1228 नए मरीजों की पुष्टि हुई, जिसके बाद देश में कुल मामले 42,877 पहुंच गए।

स्वास्थ्य एवं जनसंख्या मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को बताया कि संक्रमण की वजह से कम से कम छह मरीजों की मौत हुई। इसके बाद मृतकों का आंकड़ा 257 हो गया है।

मंत्रालय के प्रवक्ता जगेश्वर गौतम के मुताबिक, देशभर में 834 पुरुषों और 394 महिलाओं के कोविड-19 के संक्रमण से पीड़ित होने की पुष्टि हुई।

अधिकारी ने बताया कि सिर्फ काठमांडू घाटी में ही 445 मामले आए हैं।

इस बीच पिछले 24 घंटे में देशभर से 917 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई।

गौतम ने बताया, “ अबतक, देश में कोरोना वायरस से ठीक हुए मरीजों का आंकड़ा 24,207 पहुंच गया है। “

प्रवक्ता ने बताया कि देश में 18,413 मरीज संक्रमण का इलाज करा रहे हैं।

भाषा

नोमान उमा

उमा