वियतनाम के हनोई में एक इमारत में आग लगने से 14 की मौत, तीन घायल: सरकारी मीडिया

वियतनाम के हनोई में एक इमारत में आग लगने से 14 की मौत, तीन घायल: सरकारी मीडिया

  •  
  • Publish Date - May 24, 2024 / 09:25 AM IST,
    Updated On - May 24, 2024 / 09:25 AM IST

हनोई, 24 मई (एपी) वियतनाम के हनोई में एक छोटे अपार्टमेंट में बृहस्पतिवार आधी रात को आग लग जाने से कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य लोग घायल हो गए। सरकारी मीडिया ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

आधिकारिक ‘वियतनाम न्यूज एजेंसी’ ने बताया कि आग रात लगभग साढ़े बारह बजे लगी और इसके साथ कई विस्फोट भी हुए।

उन्होंने बताया कि आग पर करीब एक घंटे में काबू पाया जा सका और अभी यह पता नहीं चल सका है कि जब आग लगी तब इमारत में कितने लोग थे।

यह इमारत हनोई की एक संकरी गली में स्थित है।

एपी सिम्मी वैभव

वैभव