गाजा पर इजराइली हमलों में 21 लोगों की मौत: स्वास्थ्य अधिकारी

गाजा पर इजराइली हमलों में 21 लोगों की मौत: स्वास्थ्य अधिकारी

गाजा पर इजराइली हमलों में 21 लोगों की मौत: स्वास्थ्य अधिकारी
Modified Date: July 23, 2025 / 03:41 pm IST
Published Date: July 23, 2025 3:41 pm IST

दीर अल बलाह (गाजा पट्टी), 23 जुलाई (भाषा) गाजा पर मंगलवार देर रात और बुधवार तड़के हुए इजराइली हमलों में कम से कम 21 लोग मारे गए हैं।

स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, हमलों में जान गंवाने वालों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे हैं।

इजराइल की नाकाबंदी और दो साल से जारी सैन्य कार्रवाई के बीच क्षेत्र में करीब 20 लाख लोग भुखमरी के कगार पर हैं।

 ⁠

कानून-व्यवस्था चरमराने से राहत वितरण के दौरान बड़े पैमाने पर हिंसा और लूटपाट की घटनाएं सामने आ रही हैं।

बुधवार को 100 से अधिक मानवाधिकार संगठनों और चैरिटी समूहों ने पत्र जारी कर गाजा के लिए अधिक सहायता की मांग की और लोगों के भुखमरी का शिकार होने की चेतावनी दी।

गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, युद्ध शुरू होने से अब तक 59,000 से अधिक फलस्तीनी मारे गए हैं।

शिफा अस्पताल के अनुसार, इजराइल ने मंगलवार को गाजा सिटी के एक घर पर हमला कर कम से कम 12 लोगों को मार डाला जिनमें छह बच्चे और दो महिलाएं शामिल हैं।

भाषा राखी नरेश

नरेश


लेखक के बारे में