जर्मनी में 25 संदिग्ध घोर कट्टरपंथियों को हिरासत में लिया गया |

जर्मनी में 25 संदिग्ध घोर कट्टरपंथियों को हिरासत में लिया गया

जर्मनी में 25 संदिग्ध घोर कट्टरपंथियों को हिरासत में लिया गया

:   Modified Date:  December 7, 2022 / 03:08 PM IST, Published Date : December 7, 2022/3:08 pm IST

बर्लिन, सात दिसंबर (एपी) जर्मनी में बुधवार को पुलिस ने उन संदिग्ध घोर दक्षिणपंथी कट्टरपंथियों के खिलाफ व्यापक स्तर पर छापेमारी की, जो कथित तौर पर ताकत के दम पर सरकार को सत्ता से बाहर करना चाहते थे।

संघीय अभियोजकों ने बताया कि करीब तीन हजार अधिकारियों ने तथाकथित ‘रीच सिटीजन मूवमेंट’ के अनुयायियों के खिलाफ जर्मनी के 16 राज्यों में से 11 में 130 ठिकानों पर छापेमारी की।

समूह के कुछ सदस्यों ने युद्ध के बाद अस्तित्व में आए जर्मनी के संविधान को स्वीकार करने से इनकार कर दिया और सरकार को सत्ता से बाहर करने का आह्वान भी किया।

अभियोजकों ने बताया कि जर्मनी के 22 नागरिकों को ‘‘एक आतंकवादी संगठन का सदस्य होने’’ के संदेह में हिरासत में लिया गया है। अन्य तीन लोगों में एक रूसी नागरिक भी शामिल है जिन पर संगठन की मदद करने का संदेह है।

पत्रिका ‘डेर स्पिगल’ की खबर के अनुसार, जर्मनी के विशेष बलों की इकाई केएसके के दक्षिण-पश्चिमी शहर काल्व के बैरक की भी तलाशी ली गई।

हालांकि, संघीय अभियोजकों ने न इसकी पुष्टि की और न इससे इनकार किया।

एपी निहारिका नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers