शादी के कुछ घंटे बाद 37 साल के सिंगर की मौत, सदमे में आयी नई नवेली पत्नी

Hollywood's famous country singer Jake Flint passes away: हॉलीवुड के फेमस कंट्री सिंगर जेक फ्लिंट का निधन हो गया है, बता दें कि उन्होंने 26 नवंबर को शादी की थी, इसके कुछ घंटों बाद वो अपनी नींद में दुनिया छोड़ गए। सिंगर के अचानक हुए निधन से उनकी पत्नी ब्रेंडा, उनका परिवार और करीबी सदमे में हैं, जेक 37 साल के थे

शादी के कुछ घंटे बाद 37 साल के सिंगर की मौत, सदमे में आयी नई नवेली पत्नी
Modified Date: December 1, 2022 / 11:03 am IST
Published Date: December 1, 2022 11:01 am IST

Hollywood’s famous country singer Jake Flint passes away: नई दिल्ली, 01 दिसंबर 2022। हॉलीवुड के फेमस कंट्री सिंगर जेक फ्लिंट का निधन हो गया है, बता दें कि उन्होंने 26 नवंबर को शादी की थी, इसके कुछ घंटों बाद वो अपनी नींद में दुनिया छोड़ गए। सिंगर के अचानक हुए निधन से उनकी पत्नी ब्रेंडा, उनका परिवार और करीबी सदमे में हैं, जेक 37 साल के थे, उनकी मौत के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार जेक फ्लिंट ओक्लहोमा के रहने वाले थे, सिंगर के पब्लिसिस्ट क्लीफ डॉयल ने इस खबर की पुष्टि की है, उन्होंने बताया कि 26 नवंबर, शनिवार को ब्रेंडा संग शादी करने के कुछ घटों बाद जेक फ्लिंट ने नींद में दम तोड़ दिया था। जेक की पत्नी ब्रेंडा का हाल पति के अचानक जाने के बाद बेहद बुरा है। उन्होंने सोशल मीडिया पर इसे लेकर पोस्ट भी शेयर किया है।

 ⁠

Hollywood’s famous country singer Jake Flint passes away: ब्रेंडा फ्लिंट ने फेसबुक पोस्ट में लिखा, ‘हमें अभी अपनी शादी की तस्वीरें देखनी चाहिए थीं, लेकिन मुझे इस समय अपने पति को किन कपड़ों में दफनाना है ये सोचना पड़ रहा है, लोगों को इतना दुख नहीं मिलना चाहिए। मेरा दिल चला गया है और मुझे उसकी जरूरत है, मैं चाहती हूं कि वो वापस आ जाए, मैं ये सहन नहीं कर सकती, मुझे वो यहां वापस चाहिए’

जेक फ्लिंट ने साल 2016 में अपना सिंगिंग डेब्यू किया था, उनकी पहली एल्बम का नाम I’m Not OK थी। 2020 में उनकी दूसरी एल्बम आई, जिसका नाम उन्होंने अपने नाम पर रखा था, उनके गाने फायरलाइन, व्हाट्स योर नेम संग अन्य काफी फेमस हुए थे।

read more:Surajpur Accident News: सड़क हादसे में घायल चालक की मौत | 2 दिन पहले हुआ था हादसा

read more: Pathalgaon Elephant Death News: में बिजली की चपेट में आने से हाथी की मौत | बिजली का तार टूटने से हादसा


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com