संघीय न्यायाधीश ने ट्रंप प्रशासन को नवंबर में ‘एसएनएपी’ लाभों को वित्तपोषित करने का आदेश दिया

संघीय न्यायाधीश ने ट्रंप प्रशासन को नवंबर में ‘एसएनएपी’ लाभों को वित्तपोषित करने का आदेश दिया

संघीय न्यायाधीश ने ट्रंप प्रशासन को नवंबर में ‘एसएनएपी’ लाभों को वित्तपोषित करने का आदेश दिया
Modified Date: November 7, 2025 / 01:08 pm IST
Published Date: November 7, 2025 1:08 pm IST

वाशिंगटन, सात नवंबर (एपी) अमेरिका में रोड आइलैंड के एक संघीय न्यायाधीश ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व वाले प्रशासन को नवंबर के लिए एसएनएपी खाद्य सहायता लाभों को पूरी तरह से वित्तपोषित करने के मकसद से धन जुटाने का आदेश दिया।

अमेरिकी जिला न्यायाधीश जॉन जे. मैक्कोनेल जूनियर के फैसले ने राष्ट्रपति ट्रंप के प्रशासन को पूरक पोषण सहायता कार्यक्रम (एसएनएपी) के तहत भुगतान करने के लिए शुक्रवार तक का समय दिया है लेकिन यह उम्मीद कम ही है कि चार करोड़ 20 लाख अमेरिकियों (लगभग आठ में से एक अमेरिकी) को किराने के सामान के लिए उपयोग किए जाने वाले डेबिट कार्ड में इतनी जल्दी पैसा नजर आएगा।

यह आदेश शहरों और गैर-लाभकारी संस्थाओं की उस याचिका पर दिया गया जिसमें उन्होंने शिकायत की थी कि प्रशासन अधिकतम लाभ का केवल 65 प्रतिशत ही देने की पेशकश कर रहा है, जिससे कुछ लाभार्थियों को इस महीने कुछ भी नहीं मिलेगा।

 ⁠

मैक्कोनेल ने कहा, ‘‘प्रतिवादी एसएनएपी को केवल आंशिक रूप से वित्तपोषित करने के निर्णय से जुड़े व्यावहारिक परिणामों पर विचार करने में विफल रहे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘वे जानते थे कि आंशिक एसएनएपी भुगतान में काफी देरी होगी और उन्होंने इन लाभों पर निर्भर लोगों को होने वाले नुकसानों पर विचार नहीं किया।’’

ट्रंप प्रशासन ने पिछले महीने कहा था कि वह संघीय ‘शटडाउन’ (सरकारी कामकाज के लिए वित्तपोषण की कमी) के कारण नवंबर के लिए लाभ का भुगतान बिल्कुल नहीं करेगा।

मैक्कोनेल उन दो न्यायाधीशों में से एक थे जिन्होंने पिछले सप्ताह फैसला सुनाया था कि संघीय ‘शटडाउन’ के कारण प्रशासन नवंबर के लाभों को देना पूरी तरह से नहीं रोक सकता।

एपी

सिम्मी मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में