न्यूयॉर्क का एक व्यक्ति भारत से मादक पदार्थ आयात करने और धन शोधन के मामले में दोषी करार

न्यूयॉर्क का एक व्यक्ति भारत से मादक पदार्थ आयात करने और धन शोधन के मामले में दोषी करार

  •  
  • Publish Date - June 28, 2022 / 09:53 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:26 PM IST

वाशिंगटन, 28 जून (भाषा) अमेरिका में संघीय ग्रैंड जूरी ने न्यूयॉर्क के एक व्यक्ति को भारत से मादक पदार्थ आयात करने और धन शोधन के मामले में सोमवार को दोषी ठहराया।

न्यूयॉर्क में क्वींस के निवासी एज़िल सेझियन कमलादास को मामले में 50 साल कैद तक की सजा हो सकती है।

अमेरिका के अटॉर्नी ब्रायन पीस ने कहा, ‘‘प्रतिवादी अब दोषी मादक तस्कर है। उसने इन मादक पदार्थों से लगने वाली नशे की लत तथा इनके दुरुपयोग से होने वाले नुकसान की परवाह किए बिना नशीले पदार्थों की कालाबाजारी की और उससे पैसे कमाए।’’

उन्होंने बताया कि आज के फैसले में, प्रतिवादी को भारत से अस्वीकृत मादक पदार्थ आयात करने और इन्हें देशभर में लोगों तक पहुंचाने का दोषी ठहराया गया है।

संघीय अभियोजकों के अनुसार, मामला मई 2018 से अगस्त 2019 के बीच का है।

भाषा निहारिका सिम्मी

सिम्मी