अभिनेत्री जोहानसन ने ओपेनएआई पर चैटजीपीटी के लिए उनकी आवाज की नकल करने का आरोप लगाया

अभिनेत्री जोहानसन ने ओपेनएआई पर चैटजीपीटी के लिए उनकी आवाज की नकल करने का आरोप लगाया

  •  
  • Publish Date - May 21, 2024 / 10:22 PM IST,
    Updated On - May 21, 2024 / 10:22 PM IST

लॉस एंजिलिस, 21 मई (भाषा) हॉलीवुड अभिनेत्री स्कारलेट जोहानसन ने कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) अनुसंधान प्रयोगशाला ‘ओपेनएआई’ पर ‘स्काई’ नाम के नये चैटजीपीटी एआई के लिए उनकी आवाज की नकल करने का आरोप लगाया है, जबकि उन्होंने कंपनी की यह पेशकश ठुकरा दी थी।

कृत्रिम बुद्धिमत्ता कंपनी ने सोमवार को घोषणा की थी कि इसने इस विषय पर सवाल उठाये जाने के बाद इसे रोकने का निर्णय लिया है।

कंपनी ने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ पेज पर पोस्ट किया, ‘‘हमने इस बारे में सवाल सुने हैं कि चैटजीपीटी में हम कैसे आवाज चुन सकते हैं। मुद्दे का समाधान करने तक हम स्काई के उपयोग को रोकने पर काम कर रहे हैं।’’

अमेरिकी समाचार पत्रिका ‘वेरायटी’ को दिये एक बयान मे स्कारलेट (39) ने कहा कि सितंबर 2023 में ओपनएआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सैम ऑल्टमैन ने उनसे चैटजीपीटी 4.0 के लिए अपनी आवाज देने का काम कंपनी को सौंपने के वास्ते संपर्क किया था, लेकिन उन्होंने ‘‘व्यक्तिगत कारणों’’ से इस प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया।

स्कारलेट ने कहा, ‘‘जब मैंने जारी किए गए डेमो को सुना, तो मैं हैरान रह गई। मुझे यकीन नहीं हुआ कि ऑल्टमैन एक ऐसी आवाज रखेंगे जो मेरी आवाज से इतनी मिलती-जुलती है कि मेरे करीबी मित्र और मीडिया संस्थान भी उनके बीच अंतर नहीं कर सकें।’’

सोमवार को ओपेनएआई ने एक ब्लॉग पोस्ट भी किया था, जिसमें कंपनी ने कहा कि स्काई की आवाज स्कारलेट की नकल नहीं है, बल्कि एक अलग पेशेवर अभिनेत्री की है।

स्कारलेट ने एक ऐसा कानून लाने की भी अपील की जो लोगों को उनके नाम, तस्वीर या आवाज की नकल के दुरुपयोग से बचाए।

इस मुद्दे पर टिप्पणी के लिए आग्रह किये जाने पर, ऑल्टमैन ने कहा कि स्काई के लिए कंपनी द्वारा इस्तेमाल की गई आवाज एक अलग अभिनेत्री की है और उसका स्कारलेट से कोई लेना-देना नहीं है।

उन्होंने कहा, ‘‘स्कारलेट के सम्मान में, हमने अपने उत्पादों में स्काई की आवाज का उपयोग रोक दिया है।’’

भाषा सुभाष माधव

माधव