सैन्य हमलों के कारण पाकिस्तान में होने वाली ट्वेंटी-20 त्रिकोणीय श्रृंखला से हटा अफगानिस्तान

सैन्य हमलों के कारण पाकिस्तान में होने वाली ट्वेंटी-20 त्रिकोणीय श्रृंखला से हटा अफगानिस्तान

  •  
  • Publish Date - October 18, 2025 / 12:19 PM IST,
    Updated On - October 18, 2025 / 12:19 PM IST

इस्लामाबाद, 18 अक्टूबर (एपी) अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शुक्रवार को दक्षिण-पूर्वी पक्तिका प्रांत में पाकिस्तानी सैन्य हमलों में तीन स्थानीय क्रिकेटरों की मौत का दावा करने के बाद अगले महीने पाकिस्तान में होने वाली ट्वेंटी-20 त्रिकोणीय श्रृंखला से अपनी राष्ट्रीय टीम का नाम वापस ले लिया है।

एसीबी ने शनिवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि क्रिकेटरों को उरगुन जिले में ‘एक सभा के दौरान निशाना बनाया गया’ जब वे पक्तिका प्रांत की राजधानी शाराना में एक दोस्ताना क्रिकेट मैच खेलकर घर लौट रहे थे।

एसीबी ने कहा, ‘एसीबी इसे अफगानिस्तान के खेल समुदाय, उसके खिलाड़ियों और क्रिकेट परिवार के लिए एक बड़ी क्षति मानता है।’

बोर्ड ने कहा, ‘इस दुखद घटना के बाद पीड़ितों के प्रति सम्मान प्रकट करने के लिए, अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आगामी त्रिकोणीय टी-20 श्रृंखला में भाग नहीं लेने का फैसला किया है।’

अफगानिस्तान, पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच यह श्रृंखला 17 से 29 नवंबर के बीच रावलपिंडी और लाहौर में खेली जानी थी।

एपी जोहेब शोभना

शोभना