#SarkarOnIBC24: ईरान के परमाणु ठिकानों पर इजराइल की एयर स्ट्राइक, हमले में कई परमाणु वैज्ञानिकों की मौत, जानिए आखिर ये हमले कहां और क्यों किए गए?

ईरान के परमाणु ठिकानों पर एयर स्ट्राइक, हमले में कई परमाणु वैज्ञानिकों की मौत, Air strike on Iran's nuclear bases, many nuclear scientists killed in the attack

Edited By :  
Modified Date: June 14, 2025 / 12:22 AM IST
,
Published Date: June 13, 2025 11:50 pm IST
#SarkarOnIBC24: ईरान के परमाणु ठिकानों पर इजराइल की एयर स्ट्राइक, हमले में कई परमाणु वैज्ञानिकों की मौत, जानिए आखिर ये हमले कहां और क्यों किए गए?

नई दिल्लीः SarkarOnIBC24 इजराइल और ईरान के बीच जंग की शुरुआत हो गई है। इजराल के हवाई हमलों में ईरान में 78 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 329 लोग घायल है। मरने वालों में ईरान के टॉप 6 परमाणु वैज्ञानिक और टॉप 4 मिलिट्री कमांडर समेत 20 सैन्य अफसर शामिल हैं। ईरान ने भी इजराइल के हमले के बाद सैकड़ों ड्रोन हमले के लिए भेजे यानी पश्चिम एशिया में जंग का एक और मोर्चा खुल गया है। पश्चिम एशिया में जंग के बादल और घने हो गए है। हमास और इजराइल के बीच युद्ध अभी थमा भी नहीं है कि इजराल ने ईरान पर बड़ा हमला किया करीब 200 लड़ाकू विमानों ने शुक्रवार तड़के ईरान के सैन्य और परमाणु ठिकानों को निशाना बनाया, जिसमें ईरान को भारी नुकसान उठाना पड़ा ईरान के ना केवल परमाणु और ड्रोन फेसिलिटी को नुकसान पहुंचा बल्कि उसके कई शीर्ष परमाणु और मिलिट्री ऑफिसर भी मारे गए। इजरायल ने इसे ‘ऑपरेशन राइजिंग लॉयन’ नाम दिया है।

Read More : शह मात The Big Debate: ED का अटैक…राजीव भवन अटैच, सुकमा के राजीव भवन को सीज करने की जरूरत क्यों पड़ी? देखिए पूरी रिपोर्ट

SarkarOnIBC24 इजराइल ने ईरान के जिन 6 ठिकानों को निशाना बनाया जिनमें 4 एटमी और 2 मिलिट्री ठिकाने तबाह हो गए जहां हमले हुए वहां नतांज में ईरान का भूमिगत मेन परमाणु फैसिलिटी सेंटर है। राजधानी तेहरान में कई अहम मिलिट्री ठिकाने है। इस्फहान में ईरान का परमाणु टेक्नोलॉजी सेंटर और वायुसेना का बड़ा एयरबेस है। अराक में ईरान का हैवी वाटर रिएक्टर है। तबरीज में ईरान का मिलिट्री बेस है जहां बैलिस्टिक मिसाइल और ड्रोनों का उत्पादन होता है। करमनशाह से इजराइल के खिलाफ मिसाइल और ड्रोन लॉन्च किए जा चुके हैं। इजराइल ने ईरान के रणनीतिक महत्व के ठिकानों को निशाना बनाया, जिसका मकसद ईरान की परमाणु बम बनाने की क्षमता को खत्म करना और पलटवार करने की ताकत को कम करना था। इजराल ने ईरान पर हमला ऐसे समय किया है अमेरिकी के साथ न्यूक्लियर डील पर बातचीत चल रही थी। इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने हमले की वजह साफ करते हुए X पर लिखा कि ‘ये हमला इसलिए किया गया क्योंकि ईरान ने परमाणु हथियार बनाने की दिशा में बहुत खतरनाक कदम उठाए है। ईरान के पास 9 परमाणु बम बनाने के लिए पर्याप्त यूरेनियम है। उसने 6 साल में 2 हजार बैलिस्टिक मिसाइल तैयार करने का प्लान बनाया है, जो चंद मिनटों में इजराइल पहुंच सकती है’।

Read More : Korba News: एक के बाद एक तीन मौतों से फैली सनसनी, रायपुर के मेडिकल अस्पताल में सेवा देने वाली डॉक्टर युवती ने क्यों उठाया आत्मघाती कदम? 

इजराइल के इस सरप्राइज अटैक से ईरान हैरान है। सुप्रीम लीडर अयातुल्ला खामनेई ने अपने बयान में कहा कि हमारी सेना इजराइल को सजा दिए बिना नहीं जाने देगी। इजराइल के हमले में कुछ घंटो बाद ही ईरान ने भी पलटवार करते हुए कई ड्रोन इजराइल पर हमले के लिए लॉन्च कर दिए यानी दुनिया अब एक और जंग के मुहाने पर खड़ी है। रूस-यूक्रेन जंग और इजराइल हमास जंग के बाद युद्ध का एक और मोर्चा खुल गया है जिसके दुनिया को दूरगामी नतीजे भुगतने पड़ सकते हैं।