‘एयरबैंड’ ने उससे जुड़े घरों में ‘पार्टी’ करने पर लगाई रोक को स्थायी किया |

‘एयरबैंड’ ने उससे जुड़े घरों में ‘पार्टी’ करने पर लगाई रोक को स्थायी किया

‘एयरबैंड’ ने उससे जुड़े घरों में ‘पार्टी’ करने पर लगाई रोक को स्थायी किया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:21 PM IST, Published Date : June 28, 2022/10:43 pm IST

सैन फ्रांसिस्को (अमेरिका), 28 जून (एपी) अमेरिकी कंपनी ‘एयरबैंड’ ने उसकी वेबसाइट पर कम अवधि के वास्ते किराये के लिए सूचीबद्ध घरों में पार्टी करने पर लगी अस्थायी रोक को स्थायी करने का फैसला किया है।

सैन फ्रांसिस्को स्थित कंपनी का मानना है कि इस प्रतिबंध ने काम किया है और मंगलवार को कहा कि सूचीबद्ध संपत्तियों पर होने वाली पार्टी की संख्या में एक साल पहले की तुलना में 44 फीसदी की गिरावट आई है।

‘एयरबैंड’ ने कहा कि नियमों को उल्लंघन करने को लेकर 6600 से ज्यादा मेहमानों को पिछले साल निलंबित किया गया था।

‘एयरबैंड’ ने कैलिफोर्निया में एक घर में पार्टी के दौरान गोलीबारी की घटना होने के बाद 2019 में पार्टी पर लगाम लगाना शुरू किया था। उस वक्त कंपनी ने एयरबैंड से जुड़े स्थानों पर पार्टी करने के विज्ञापन सोशल मीडिया पर प्रकाशित करने पर रोक लगाई थी।

‘एयरबैंड’ ने बताया कि महामारी के दौरान उससे जुड़े स्थानों पर पार्टी किए जाने की संख्या में इजाफा हुआ था, क्योंकि लोग बार और क्लब की बजाए किराये के घरों में पार्टी करना पसंद कर रहे थे। इस वजह से 2020 में अस्थायी प्रतिबंध लगाया था।

एपी नोमान पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers