अक्षता मूर्ति ब्रिटेन के प्रधानमंत्री सुनक के चुनाव प्रचार अभियान में हुईं सक्रिय

अक्षता मूर्ति ब्रिटेन के प्रधानमंत्री सुनक के चुनाव प्रचार अभियान में हुईं सक्रिय

  •  
  • Publish Date - May 27, 2024 / 10:10 PM IST,
    Updated On - May 27, 2024 / 10:10 PM IST

(अदिति खन्ना)

लंदन, 27 मई (भाषा) ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक द्वारा आम चुनाव के लिए चार जुलाई की तारीख घोषित किये जाने के कुछ घंटे बाद उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति ने उनके समर्थन में सोशल मीडिया पर एक संदेश में कहा कि ‘‘वह हर कदम पर साथ’’ हैं।

अक्षता (44) ने प्रधानमंत्री सुनक के समर्थन में प्रचार अभियान के तहत संदेश पोस्ट करने के लिए अपने इंस्टाग्राम हैंडल का उपयोग किया।

सुनक, सत्तारूढ़ दल कंजरवेटिव पार्टी (टोरी) की हार की भविष्यवाणी करने वाले सभी चुनाव पूर्व सर्वेक्षणों को गलत साबित करने की उम्मीद कर रहे हैं।

दंपत्ति की मुलाकात अमेरिका के स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय में पढ़ाई के दौरान हुई थी। पांच हफ्ते तक चलने वाले इस प्रचार अभियान में उनके एक टीम के रूप में काम करने की उम्मीद है।

अक्षता, इंफोसिस कंपनी के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति और लेखिका सुधा मूर्ति की बेटी हैं।

सोशल मीडिया पर अक्षता और सुनक के हस्ताक्षर वाले एक संयुक्त बयान में कहा गया है, ‘‘लोग हमसे हमेशा पूछते हैं – ‘आपमें सबसे ज्यादा समानता क्या है?’ यह सिर्फ ‘फ्रेंड्स’ (टेलीविजन सीरिज) का दोबारा प्रसारण देखने और स्पेनिश खाना खाने का हमारा प्यार नहीं है। यह वे मूल्य हैं जिन्हें हम साझा करते हैं।’’

पोस्ट में कहा गया है, ‘‘हम इस विश्वास को साझा करते हैं कि कड़ी मेहनत से यह तय होना चाहिए कि आप जीवन में कहां जाएंगे और बदलाव लाने के लिए साहसिक कार्य करने की आवश्यकता होती है। हम इस विश्वास को साझा करते हैं कि हमारे बच्चों को विरासत में आज की दुनिया से बेहतर दुनिया मिलेगी।’’

इस संदेश को सप्ताहांत में उत्तरी लंदन के हैरो में एक प्रचार अभियान रुकने के तुरंत बाद इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया था, जिसमें दंपति ने कहा कि वे ‘‘महत्वपूर्ण मूल्यों’’ को महत्व देते हैं।

सुनक ने 22 मई को घोषणा की थी कि चार जुलाई को देश में आम चुनाव कराए जाएंगे।

भाषा सुभाष माधव

माधव