अल्बानिया अपनी सेना की ताकत बढ़ाने के लिए टैंक रोधी जैवलिन मिसाइलें खरीदी

अल्बानिया अपनी सेना की ताकत बढ़ाने के लिए टैंक रोधी जैवलिन मिसाइलें खरीदी

  •  
  • Publish Date - May 21, 2022 / 09:02 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:51 PM IST

तिराना, 21 मई (एपी) अल्बानिया के रक्षामंत्री निको पेलेशी ने शनिवार को कहा कि पश्चिमी बाल्कन देश ने अपनी रक्षा को मजबूत करने के लिए टैंक रोधी जैवलिन मिसाइलों की खरीद की है।

उन्होंने बताया कि अल्बानिया ने अमेरिका की लॉकहीड मार्टिन के साथ समझौता किया है। हालांकि, पेलेशी ने यह नहीं बताया कि कितनी मिसाइलों की खरीद की गई है और इनपर कितना खर्च आया है या इनकी आपूर्ति कब होगी।

उन्होंने कहा कि मिसाइलों की खरीद सेना के आधुनिकीकरण का हिस्सा है।

इस हफ्ते की शुरुआत में लॉकहीड मार्टिन ने कहा कि अमेरिकी सेना ने जैवलिन मिसाइलों और इससे संबंधित उपकरणों के उत्पादन व सेवा के लिए दो ठेके दिए हैं।

कंपनी ने कहा कि यह कुल ठेका 30.9 करोड़ डॉलर का है। इन ठेकों में 1300 से अधिक जैवलिन मिसाइलों के लिए भुगतान हाल यूक्रेन अनूपूरक विनियोग अधिनियम के जरिये किया गया है। इन मिसाइलों के नार्वे, अल्बानिया, लातविया और थाईलैंड सहित कई अंतरराष्ट्रीय ग्राहक हैं।

मंत्री ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘भय पैदा करने की जरूरत नहीं है। ऐसा कोई ठोस खतरा नहीं है। हम नाटो के सदस्य देश हैं और राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे का समाधान हो चुका है। हम सुरक्षित हैं।’’

एपी

धीरज उमा

उमा