एपी-एनआरओसी सर्वेक्षण: अर्थव्यवस्था संभालने में ट्रंप की लोकप्रियता में आई कमी

एपी-एनआरओसी सर्वेक्षण: अर्थव्यवस्था संभालने में ट्रंप की लोकप्रियता में आई कमी

एपी-एनआरओसी सर्वेक्षण: अर्थव्यवस्था संभालने में ट्रंप की लोकप्रियता में आई कमी
Modified Date: December 11, 2025 / 06:13 pm IST
Published Date: December 11, 2025 6:13 pm IST

वाशिंगटन, 11 दिसंबर (एपी) अर्थव्यवस्था और आव्रजन को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की लोकप्रियता में इस साल काफी गिरावट आई है। ‘एपी-एनओआरसी’ के एक नये सर्वेक्षण से यह बात सामने आयी है।

यह इस बात का ताजा संकेत है कि जिन दो अहम मुद्दों के आधार पर ट्रंप लगभग एक साल पहले चुनाव जीते थे, वो अब उनके लिए परेशानी बन सकते हैं।

उनकी पार्टी 2026 के मध्यावधि चुनावों की तैयारी शुरू कर रही है।

 ⁠

द एसोसिएटेड प्रेस-एनओआरसी सेंटर फॉर पब्लिक अफेयर्स रिसर्च के सर्वेक्षण में पाया गया है कि अब सिर्फ 31 प्रतिशत अमेरिकी वयस्क ही ट्रंप के अर्थव्यवस्था संभालने के तरीके से सहमत हैं। मार्च में यह आंकड़ा 40 प्रतिशत था और अब इसमें कमी आ गई है।

यह ट्रंप के पहले या दूसरे कार्यकाल में एपी-एनओआरसी सर्वेक्षण में दर्ज की गई सबसे कम आर्थिक स्वीकृति रेटिंग है।

एपी वैभव नरेश

नरेश


लेखक के बारे में