स्पेन में जंगल में लगी आग बुझाने के लिए सेना तैनात की गई |

स्पेन में जंगल में लगी आग बुझाने के लिए सेना तैनात की गई

स्पेन में जंगल में लगी आग बुझाने के लिए सेना तैनात की गई

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:19 PM IST, Published Date : September 13, 2021/11:15 am IST

जुब्रिक (स्पेन), 13 सितंबर (एपी) दक्षिण पूर्वी स्पेन के जंगलों में लगी आग पर काबू पाने में सहायता करने के लिए रविवार को सेना को बुलाया गया। यह आग पिछले चार दिन से लगी है और लकड़ी के छोटे टुकड़ों के जलने के कारण यह और भड़क गई है।

मालगा प्रांत में लगी आग से लगभग सात हजार हेक्टेयर भूमि पर जंगल नष्ट हो गया है। लोगों को निकाला जा रहा है। अब तक कुल 2500 लोग क्षेत्र से विस्थापित हो चुके हैं।

आग बुझाने के काम में लगी एजेंसी ‘प्लान इंफोका’ ने कहा है कि आग पर नियंत्रण पाने की दृष्टि से रविवार का दिन अहम होगा। अधिकारियों ने रविवार को जुब्रिक और गेनालगुआसिल शहर तथा चार अन्य गांवों से लगभग 1500 लोगों को निकाला।

एपी यश शाहिद

शाहिद

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)