असम राइफल्स के महानिदेशक ने नेपाल के सेनाध्यक्ष से द्विपक्षीय सैन्य संबंधों पर चर्चा की

असम राइफल्स के महानिदेशक ने नेपाल के सेनाध्यक्ष से द्विपक्षीय सैन्य संबंधों पर चर्चा की

  •  
  • Publish Date - April 15, 2024 / 12:24 AM IST,
    Updated On - April 15, 2024 / 12:24 AM IST

काठमांडू, 14 अप्रैल (भाषा) असम राइफल्स के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल प्रदीप चंद्रन नायर ने नेपाल के सेनाध्यक्ष जनरल प्रभु राम शर्मा से मुलाकात की और दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सैन्य संबंधों को बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की।

नेपाल में भारतीय दूतावास ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘लेफ्टिनेंट जनरल नायर ने नेपाल और भारत के बीच द्विपक्षीय सैन्य संबंधों को आगे बढ़ाने तथा दोनों देशों की सेनाओं के बीच संपर्क को मजबूत करने पर चर्चा करने के लिए नेपाल सेना मुख्यालय में जनरल शर्मा से मुलाकात की।’’

भारतीय दूतावास ने एक बयान में कहा कि आठ अप्रैल को आधिकारिक दौरे पर यहां पहुंचे भारतीय सेना के वरिष्ठ अधिकारी लेफ्टिनेंट जनरल नायर ने काठमांडू, पोखरा और धरान में नेपाली मूल के गोरखा पूर्व सैनिकों की एक रैली को भी संबोधित किया।

बयान के मुताबिक लेफ्टिनेंट जनरल नायर ने अपनी एक सप्ताह की यात्रा के दौरान पोखरा में और धरान में पेंशन भुगतान कार्यालय का दौरा किया।

भाषा धीरज रवि कांत प्रशांत

प्रशांत