दर्दनाक सड़क हादसे में यात्री बस में सवार 12 यात्रियों की मौत, 40 घायल

दर्दनाक सड़क हादसे में यात्री बस में सवार 12 यात्रियों की मौत, 40 घायल

  •  
  • Publish Date - December 15, 2019 / 04:50 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:13 PM IST

नेपाल: सिंधुपालचौक जिले से दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई और 40 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया गया कि एक यात्री बस तिर्थ यात्र से लौट रही थी, इसी दौरान रास्ते में पड़ने वाली एक गहरी खाई में जा गिरी। हादसे से घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनका उपचार जारी है। वहीं, सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज आगे की कार्रवाई कर रही है।

Read More: इस कपड़ा दुकान में 1000 रुपए का सामान खरीदने पर फ्री मिलेगा 1 किलो प्याज, उमड़ी ग्राहकों की भीड़

Read More: मरीज ने जिला अस्पताल की तीसरी मंजिल से लगाई छलांग, मची अफरातफरी

मिली जानकारी के अनुसार घटना सुबह करीब 8 बजे की है। बताया गया कि बस कालीचौक मंदिर से तीर्थयात्रियों को वापस ले जा रही थी। इसी दौरान सिंधुपालचौक जिले के नकोशी ग्रामीण नगर पालिका -7 में दोलखा खादीचौर-झिरी मार्ग पर ड्राइवर का बस से नियंत्रण खो गया और बस 15 फीट गहरी खाई में जा गिरी। हादसे से बस में सवार 12 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, 40 यात्री घायल हो गए। कहा जा रहा है कि मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

Read More: इंटरनेशनल शूटर वर्तिका सिंह ने अमित शाह को खून से लिखा पत्र, कहा- मुझे दिया जाए निर्भया के दोषियों को फांसी पर लटकाने का मौका