Fire in Jakarta: 7 मंजिला कार्यालय में लगी भीषण आग, जलकर 20 लोगों की मौत, आग का गुब्बार देख इधर उधर भागने लगे लोग, देखें वीडियो
Fire in Jakarta: 7 मंजिला कार्यालय में लगी भीषण आग, जलकर 20 लोगों की मौत, आग का गुब्बार देख इधर उधर भागने लगे लोग, देखें वीडियो
Fire in Jakarta
- जकार्ता के सात मंजिला कार्यालय भवन में भीषण आग लगी
- हादसे में 20 लोगों की मौत, कई घायल
- आग की वजह पहली मंजिल पर रखी बैटरियों से बताई जा रही है
नई दिल्ली: Fire in Jakarta इंडोनेशिया में मंगलवार को एक बड़ा हादसो हो गया। यहां एक कार्यालय भवन में भीषण आग लग गई। आग इतना भयानक था कि जलकर 20 लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद आसपास के इलाके में अफरातफरी मच गई।
Fire in Jakarta 20 लोगों की जलकर मौत
मिली जानकारी के अनुसार, घटना की राजधानी जकार्ता की है। जहां एक सात मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग पूरे इमारत को अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना में अब 20 लोगों की जलकर मौत हो गई है।
बताया जा रहा है कि आग की लपटें सात मंजिला इमारत में फैल गईं, जिससे आसमान में घना काला धुआं उठने लगा और मध्य जकार्ता में कार्यालय भवन में काम करने वाले कर्मचारियों और आस-पास रहने वाले स्थानीय निवासियों में दहशत फैल गई।
फायर ब्रिगेड की टीम जांच में जुटी
आग की शुरुआत इमारत की पहली मंजिल से हुई। जब आग लगी, तब कुछ कर्मचारी अंदर दोपहर का खाना खा रहे थे। शुरुआत में कर्मचारियों ने आग बुझाने की कोशिश भी की, लेकिन वे इस पर काबू नहीं कर पाए। पुलिस ने बताया कि पहली मंजिल पर रखी बैटरियों में आग लग गई थी। इसकी वजह से आग फैलती चली गई और जल्द ही सातवीं मंजिल तक फैल गई। फिलहाल पूरी इमारत की तलाशी जारी है। फायर ब्रिगेड की टीम मंजिल-दर-मंजिल जांच कर रही है।

Facebook



