म्यांमा में सेना के हमले में बच्चों समेत कम से कम 24 लोगों की मौत, 50 से अधिक लोग घायल

म्यांमा में सेना के हमले में बच्चों समेत कम से कम 24 लोगों की मौत, 50 से अधिक लोग घायल

म्यांमा में सेना के हमले में बच्चों समेत कम से कम 24 लोगों की मौत, 50 से अधिक लोग घायल
Modified Date: October 8, 2025 / 07:41 pm IST
Published Date: October 8, 2025 7:41 pm IST

बैंकॉक, आठ अक्टूबर (एपी) म्यांमा में सेना के हमले में बच्चों समेत कम से कम 24 लोगों की मौत हो गई जबकि 50 से अधिक लोग घायल हो गए।

एक प्रतिरोध समूह के सदस्य, ग्रामीणों और मीडिया में आईं खबरों में यह जानकारी दी गई है।

खबरों में कहा गया है कि सोमवार रात देश के मध्य सागाइंग क्षेत्र के एक गांव को निशाना बनाकर मोटर से चलने वाले एक पैराग्लाइडर से हमला किया गया।

 ⁠

खबरों के अनुसार गांव में बौद्ध उत्सव मनाया जा रहा था और म्यांमा की सैन्य सरकार द्वारा बंदी बनाए गए राजनीतिक कैदियों की रिहाई के लिए एक रैली निकाली गई थी।

बुधवार को एसोसिएटेड प्रेस से बात करते हुए एक प्रतिरोध सेनानी ने बताया कि पैराग्लाइडर ने शाम लगभग 7:15 बजे दो बम गिराए, जिससे लगभग 20 से 40 लोगों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि 50 से अधिक लोग घायल हुए हैं, जिनमें वह स्वयं भी शामिल हैं।

म्यांमा में 2021 में आंग सान सू ची की निर्वाचित सरकार के सैन्य तख्तापलट के बाद से गृहयुद्ध जैसी स्थिति बनी हुई है। खबरों के अनुसार, सैन्य कार्रवाई में अब तक 7,300 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं।

एपी जोहेब नरेश

नरेश


लेखक के बारे में