अमेरिका के केंटुकी में विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से कम से कम तीन लोगों की मौत

अमेरिका के केंटुकी में विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से कम से कम तीन लोगों की मौत

  •  
  • Publish Date - November 5, 2025 / 11:20 AM IST,
    Updated On - November 5, 2025 / 11:20 AM IST

लुइसविले, पांच नवंबर (एपी) अमेरिका में केंटुकी के लुइसविले में हवाई अड्डे से उड़ान भरते समय एक विशाल मालवाहक विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से तीन लोगों की मौत हो गई और 11 अन्य घायल हो गए।

केंटुकी के गवर्नर एंडी बेशियर ने कहा का मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है।

संघीय विमानन प्रशासन ने कहा कि दुर्घटना मंगलवार को स्थानीय समयानुसार शाम 5:15 हुई जब विमान लुइसविले के मुहम्मद अली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से होनोलुलू के लिए रवाना हो रहा था।

घटना से जुड़े बताए जा रहे एक वीडियो में विमान के बाईं ओर आग की लपटें और घना धुआं दिखाई दे रहा है। इस दौरान विमान जमीन से थोड़ा ऊपर उठता है और फिर दुर्घटनाग्रस्त होकर गिर जाता है।

एपी

जोहेब नेत्रपाल

नेत्रपाल