तीर कमान से हुआ हमला आतंकवादी कार्रवाई प्रतीत होता है : नावे के अधिकारी |

तीर कमान से हुआ हमला आतंकवादी कार्रवाई प्रतीत होता है : नावे के अधिकारी

तीर कमान से हुआ हमला आतंकवादी कार्रवाई प्रतीत होता है : नावे के अधिकारी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:00 PM IST, Published Date : October 14, 2021/6:27 pm IST

कोंग्सबर्ग (नार्वे), 14 अक्टूबर (एपी) नार्वे की आतंरिक सुरक्षा एजेंसी ने बृहस्पतिवार को कहा है कि तीर कमान से हुआ हमला आतंकवादी कार्रवाई प्रतीत होता है जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई थी।

पीएसटी नाम से विख्यात एजेंसी ने बृहस्पतिवार को बताया कि बुधवार रात को नार्वे के छोटे कस्बे में हुआ हमला, ‘‘मौजूदा समय में आतंकवादी घटना प्रतीत होती है।’’

बयान में कहा, ‘‘विस्तृत जांच से स्पष्ट होगा कि हमले के पीछे उद्देश्य क्या था।’’ बयान में कहा गया कि पीएसटी को संदिग्ध हमलावर के बारे में पहले से जानकारी थी। हालांकि, एजेंसी ने आरोपी के बारे में कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी।

पुलिस ने बृहस्पतिवार को बताया कि डेनमार्क निवासी हमले का संदिग्ध है जिसने धर्म परिवर्तित कर इस्लाम स्वीकार कर लिया था और पहले ही उसे कट्टरपंथी के तौर पर चिह्नित किया गया था।

आंतरिक सुरक्षा एजेंसी ने बताया कि नार्वे में आतंकवाद के खतरे को लेकर जारी चेतावनी के स्तर में कोई बदलाव नहीं किया गया है और यह ‘मध्यम’ श्रेणी की है।

एपी धीरज माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers