कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया ने घटाई यात्रियों की निर्धारित संख्या

कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया ने घटाई यात्रियों की निर्धारित संख्या

  •  
  • Publish Date - July 2, 2021 / 07:26 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:15 PM IST

कैनबरा, दो जुलाई (एपी) कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया, देश में पहुंचने वाले वाणिज्यिक यात्रियों की संख्या को आधा करने की योजना बना रहा है। इसके साथ ही देश के कुछ हिस्सों में शुक्रवार को लॉकडाउन से राहत दी गई।

प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने राज्यों तथा अन्य क्षेत्रों के नेताओं से मुलाकात के बाद कहा कि ऑस्ट्रेलिया पहुंचने वाले यात्रियों की निर्धारित संख्या अभी 6000 प्रति सप्ताह है जिसे 14 जुलाई तक घटाकर 3000 कर दी जाएगी ताकि होटलों में पृथक-वास में रखने के दबाव कम किया जा सके।

इस नए प्रतिबंध से 34,000 ऑस्ट्रेलियाई नागरिक और स्थायी निवासी प्रभावित हो सकते हैं जो विदेश में फंसे हैं और घर वापस आना चाहते हैं। सरकार ऑस्ट्रेलियाई नागरिकों को वापस लाने के लिए और अधिक चार्टर उड़ानों की व्यवस्था करेगी लेकिन वाणिज्यिक यात्रियों की संख्या सीमित करने का निर्णय अगले साल तक लागू रह सकता है।

एपी यश शाहिद

शाहिद