बांग्लादेश निर्वाचन आयोग अगले दो दिनों में चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करेगा: अधिकारी
बांग्लादेश निर्वाचन आयोग अगले दो दिनों में चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करेगा: अधिकारी
ढाका, नौ दिसंबर (भाषा) बांग्लादेश निर्वाचन आयोग ने अगले साल फरवरी में 13वें आम चुनाव कराने की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं और अगले दो दिनों में कार्यक्रम की घोषणा की जाएगी। एक शीर्ष अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
निर्वाचन आयुक्त अब्दुर रहमानेल मसूद ने यहां संवाददाताओं से कहा, “राष्ट्रपति (मोहम्मद शहाबुद्दीन) के साथ बैठक के बाद कार्यक्रम की घोषणा कल शाम या परसों की जाएगी।”
उन्होंने कहा कि बैठक बुधवार को बंगभवन (राष्ट्रपति भवन) में होनी है।
इस बीच, निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने कहा कि मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) एएमएम नासिर उद्दीन द्वारा राष्ट्रव्यापी संबोधन में कार्यक्रम की घोषणा किये जाने की उम्मीद है।
चुनाव की तारीख की घोषणा और मुहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार द्वारा शुरू किए गए सुधार प्रस्तावों की एक शृंखला पर जनता की राय लेने के लिए जनमत संग्रह से पहले सीईसी ने मंगलवार को उच्चतम न्यायालय में मुख्य न्यायाधीश सैयद रफात अहमद से मुलाकात की।
पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) सबसे आगे नजर आ रही है जबकि इसके पूर्व सहयोगी जमात-ए-इस्लामी और इसके दक्षिणपंथी इस्लामी सहयोगी, अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना की विघटित अवामी लीग की अनुपस्थिति में मुख्य प्रतिद्वंद्वी हैं।
भाषा प्रशांत नरेश
नरेश

Facebook



