बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने यूनुस के बारे में राजनाथ की टिप्पणी को ‘गलत’ बताया
बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने यूनुस के बारे में राजनाथ की टिप्पणी को 'गलत' बताया
ढाका, नौ नवंबर (भाषा) बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस के बारे में भारतीय मीडिया के एक वर्ग में प्रकाशित रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की टिप्पणियों को ‘गलत’ बताया।
विदेश कार्यालय के प्रवक्ता एसएम महबूबुल आलम के हवाले से सरकारी समाचार एजेंसी बीएसएस ने कहा, ‘हमारा मानना है कि सिंह की टिप्पणियां गलत और असहयोगपूर्ण हैं।’
सिंह ने कथित तौर पर कहा था कि बांग्लादेश के साथ भारत तनावपूर्ण संबंध नहीं चाहता, लेकिन यूनुस को ‘अपने बयानों में सावधानी बरतनी चाहिए।’
आलम ने कहा कि बांग्लादेश ‘भारत के साथ संप्रभु समानता, एक-दूसरे के मामलों में हस्तक्षेप न करने और आपसी सम्मान पर आधारित पारस्परिक रूप से लाभकारी संबंध के लिए प्रतिबद्ध है।’
भाषा
शुभम सुभाष
सुभाष

Facebook



