बाइडन ने सुसान राइस को व्हाइट हाउस में घरेलू नीति की अहम जिम्मेदारी सौंपी

बाइडन ने सुसान राइस को व्हाइट हाउस में घरेलू नीति की अहम जिम्मेदारी सौंपी

  •  
  • Publish Date - December 10, 2020 / 06:40 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:04 PM IST

(ललित के झा)

वाशिंगटन, 10 दिसंबर (भाषा) अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन ने बृहस्पतिवार को पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सुसान राइस को व्हाइट हाउस में घरेलू नीति की अहम जिम्मेदारी सौंपी, जबकि टॉम विलसैक को कृषि मंत्री एवं कैथरीन टाई को अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि नामित किया।

संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की राजदूत रह चुकी राइस व्हाइट हाउस घरेलू नीति परिषद की निदेशक के रूप में सेवा देंगी।

बाइडन ने सांसद मार्सिया फुज को आवास एवं शहरी विकास मंत्री बनाया, जबकि डेनिस मैकडोनो को पूर्व सैनिकों की देखभाल संबंधी विभाग की जिम्मेदारी सौंपी।

बाइडन ने कहा कि लोकसवकों का यह समर्पित और उत्कृष्ट समूह समस्याओं का निदान करने तथा बड़ी चुनौतियों के बीच अमेरिकियों के लिए संभावनाओं को विस्तारित करने के साथ उच्चतम स्तर का अनुभव, संवेदना और सत्यनिष्ठा लाएगा।

नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने कहा कि प्रशासनिक सदस्यों का यह नया दल कई अन्य चुनौतियों से निपटने में मदद करेगा।

भाषा राजकुमार सुभाष

सुभाष