बिधान रंजन रॉय पोद्दार, सुप्रोदीप चकमा ने बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के सलाहकार के रूप में शपथ ली

बिधान रंजन रॉय पोद्दार, सुप्रोदीप चकमा ने बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के सलाहकार के रूप में शपथ ली

  •  
  • Publish Date - August 11, 2024 / 07:55 PM IST,
    Updated On - August 11, 2024 / 07:55 PM IST

ढाका, 11 अगस्त (भाषा) बांग्लादेश में बिधान रंजन रॉय पोद्दार और सुप्रोदीप चकमा ने नोबेल पुरस्कार से सम्मानित मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार की सलाहकार परिषद के सदस्य के रूप में रविवार को शपथ ली।

सरकारी समाचार एजेंसी ‘बीएसएस’ के अनुसार, राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने राष्ट्रपति भवन ‘बंगभवन’ के दरबार हॉल में आयोजित एक समारोह में डॉ. पोद्दार और चकमा को पद की शपथ दिलाई। इस दौरान अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार डॉ. यूनुस मौजूद थे।

बृहस्पतिवार को 16 सदस्यीय सलाहकार परिषद के अधिकांश सदस्यों ने शपथ ली थी। परिषद अंतरिम सरकार के कामकाज में यूनुस की सहायता करेगी।

समाचार एजेंसी के मुताबिक पूर्व राजदूत और ‘चटगांव हिल ट्रैक्ट्स डेवलपमेंट बोर्ड’ के अध्यक्ष चकमा और ‘नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ’ के पूर्व निदेशक डॉ. पोद्दार बृहस्पतिवार को शपथ नहीं ले सके थे, क्योंकि वे ढाका से बाहर थे।

एक अन्य सलाहकार, मुक्ति संग्राम सेनानी फारूक-ए-आजम, शपथ नहीं ले पाए क्योंकि वह राजधानी से बाहर हैं।

नौकरियों में विवादास्पद आरक्षण प्रणाली को लेकर सरकार के खिलाफ व्यापक विरोध प्रदर्शन के बाद शेख हसीना ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था और भारत चली गई थीं। अर्थशास्त्री यूनुस (84) को मंगलवार को अंतरिम सरकार का प्रमुख नियुक्त किया गया था। यूनुस ने बृहस्पतिवार को पद की शपथ ली।

भाषा आशीष अमित

अमित