भारत ही नहीं, यह देश भी मिटा रहा हैं गुलामी की निशानियों को, अब नोटों पर लिया फैसला

भारत ही नहीं, यह देश भी मिटा रहा हैं गुलामी की निशानियों को, अब नोटों पर लिया फैसला

Big decision on currency

Modified Date: February 2, 2023 / 04:06 pm IST
Published Date: February 2, 2023 4:06 pm IST

Big decision on currency: दुनिया के ज्यादातर देश ब्रिटिश उपनिवेश का हिस्सा रह चुके हैं। ऐसे देशो में आज भी ब्रिटिश हुकूमत की छाप नजर आती हैं। इनमे एक भारत भी हैं जहां की संस्कृति और इमारतों में अंग्रेजियत की छाप देखी जा सकती हैं लेकिन अब इस पहचान के दिन लद गए हैं। अब ऑस्ट्रेलिया अपने बैंक नोटों से ब्रिटिश राजशाही को हटा रहा है। देश के केंद्रीय बैंक ने गुरुवार को कहा कि उसके 5 डॉलर के नए बिल में किंग चार्ल्स III की तस्वीर के बजाय एक स्वदेशी डिजाइन को चुना हैं, लेकिन किंग की तस्वींर अभी भी सिक्कों पर दिखाई देती रहेगी, जो वर्तमान में दिवंगत महारानी एलिजाबेथ ll के साथ नजर आ रहे हैं।

Read more : IAS एलेक्स पॉल ने नक्सलियों को पहचानने से किया इंकार, कहा “भविष्य में भी नहीं बता पाउँगा, किसने किया था अगवा”

Big decision on currency: बता दे की 5 डॉलर का नोट ऑस्ट्रेलिया का एकमात्र बचा हुआ बैंक नोट था जिसमें अभी भी सम्राट की तस्वींर थी। बैंक ने कहा कि निर्णय केंद्र-वाम लेबर पार्टी सरकार के परामर्श के बाद लिया गया, जिसने इस बदलाव का समर्थन किया। वही विपक्षी दलों का कहना है कि यह कदम राजनीति से प्रेरित है।

 ⁠

Read more : पेशावर हमले के बाद आख़िरकार पाकिस्तान ने स्वीकारा, कहा “हाँ..आतंक के बीज हमने खुद ही बोये”

Big decision on currency: ब्रिटिश सम्राट अब भी ऑस्ट्रेलिया के राज्य प्रमुख बने हुए हैं, हालांकि अब यह भूमिका काफी हद तक सिर्फ प्रतीकात्मक रह गई है। कई पूर्व ब्रिटिश उपनिवेशों की तरह, ऑस्ट्रेलिया इस बात पर बहस कर रहा है कि उसे किस हद तक ब्रिटेन के साथ अपने संवैधानिक संबंधों को बनाए रखना चाहिए।

Read more : चाची ने बिगाड़ा प्लान तो भतीजे ने दे दी दर्दनाक सजा, गर्लफ्रेंड के साथ करना चाहता था यह काम

Big decision on currency: ऑस्ट्रेलिया के रिजर्व बैंक ने कहा कि नए 5 डॉलर बिल में रानी के चित्र को बदलने के लिए एक डिज़ाइन होगा, जिनकी पिछले साल मृत्यु हो गई थी। बैंक ने कहा कि यह कदम “ऑस्ट्रेलियाई लोगों की संस्कृति और इतिहास” का सम्मान करेगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown