चीन के साथ अपने तार जोड़ने के लिए बिलावल ने पारिवारिक विरासत का उल्लेख किया |

चीन के साथ अपने तार जोड़ने के लिए बिलावल ने पारिवारिक विरासत का उल्लेख किया

चीन के साथ अपने तार जोड़ने के लिए बिलावल ने पारिवारिक विरासत का उल्लेख किया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:18 PM IST, Published Date : May 22, 2022/10:06 pm IST

बीजिंग, 22 मई (भाषा) पाकिस्तान के नवनियुक्त विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने चीन की अपनी पहली यात्रा पर रविवार को अपनी पारिवारिक विरासत का हवाला देकर और दोनों देशों के बीच मैत्रीपूर्ण संबंधों को मजबूत बनाने में अपनी मां एवं नाना के प्रयासों को रेखांकित करके चीनी लोगों के साथ अपने तार जोड़ने की कोशिश की।

तैंतीस वर्षीय बिलावल ने कहा, ‘‘चीन मेरा दूसरा घर है।’’ गौरतलब है कि बिलावल की मां बेनजीर भुट्टो और नाना जुल्फिकार अली भुट्टो ने प्रधानमंत्री के पद पर रहते हुए दोनों देशों के बीच मैत्रीपूर्ण संबंध विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

बिलावल ने चीनी सोशल मीडिया टिकटॉक पर कहा, ‘‘हमारा चीन के लोगों और यहां की सरकार के साथ तीन पीढ़ियों का रिश्ता है।’’ इस टिकटॉक संदेश को उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर भी डाला है।

बिलावल ने रविवार को अपने चीनी समकक्ष वांग यी के साथ गुआंगझोउ में पहली द्विपक्षीय बैठक की।

भाषा सुरेश नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers