नासिक निकाय चुनाव अकेले लड़ने को तैयार भाजपा: पाटिल

नासिक निकाय चुनाव अकेले लड़ने को तैयार भाजपा: पाटिल

  •  
  • Publish Date - July 18, 2021 / 02:23 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:48 PM IST

नासिक, 18 जुलाई (भाषा) भारतीय जनता पार्टी की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने रविवार को कहा कि उनकी पार्टी नासिक निकाय चुनाव अकेले लड़ने को तैयार है लेकिन समान मानसिकता वाले दलों के लिए उसके दरवाजे खुले हैं।

अगले साल नासिक समेत 10 निकाय संस्थाओं के चुनाव होने वाले हैं और वर्तमान में नासिक पर भाजपा का कब्जा है। जिले के दो दिवसीय दौरे पर गए पाटिल ने यह भी कहा कि उन्होंने आज महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे से मुलाकात की और मनसे के साथ किसी की तरह के गठबंधन पर भाजपा की कोर कमेटी निर्णय लेगी।

पाटिल ने कहा कि नासिक महानगर पालिका के चुनाव के लिए मनसे के साथ होने वाले किसी भी गठबंधन के वास्ते बाहरी लोगों पर मनसे का रुख उन पक्षों में से एक होगा जिनपर विचार किया जाएगा। उन्होंने कहा, “हम आगामी एनएमसी के चुनाव अकेले लड़ने के लिए तैयार हैं लेकिन अगर समान मानसिकता के दल हमसे जुड़ना चाहते हैं तो उनका स्वागत है।”

भाषा यश नरेश

नरेश