अमेरिका-रूस के बढ़ते तनाव के बीच ब्लिंकन यूक्रेन का दौरा करेंगे

अमेरिका-रूस के बढ़ते तनाव के बीच ब्लिंकन यूक्रेन का दौरा करेंगे

  •  
  • Publish Date - January 18, 2022 / 08:16 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:05 PM IST

वाशिंगटन, 18 जनवरी (एपी) अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन इस सप्ताह यूक्रेन का दौरा करेंगे। इस दौरान वह यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से मुलाकात करेंगे। विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को एक बयान में यह जानकारी दी।

ब्लिंकन का यह दौरा ऐसे समय में हो रहा है, जब रूस के अपने पड़ोसी यूक्रेन पर हमले की आशंका के चलते अमेरिका और रूस के बीच तनाव बढ़ा है।

यूक्रेन और अन्य सुरक्षा मामलों पर जारी असहमति को हल करने के लिए पिछले सप्ताह मॉस्को और पश्चिमी देशों के बीच राजनयिक वार्ता बेनतीजा रहने के बाद यूक्रेन के साथ एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए ब्लिंकन कीव का दौरा करेंगे।

बयान के मुताबिक, ब्लिंकन का दौरा और विचार-विमर्श, उन राजनयिक प्रयासों का हिस्सा हैं, जोकि रूसी सेना के कारण पैदा हुए तनाव और यूक्रेन के खिलाफ जारी उसकी आक्रामकता को कम करने के लिए किए जा रहे हैं।

इसके मुताबिक, यूक्रेन के बाद ब्लिंकन बर्लिन का दौरा करेंगे, जहां वह अपने जर्मनी, ब्रिटेन और फ्रांस के समकक्षों के साथ मुलाकात करेंगे और रूस की किसी भी संभावित सैन्य कार्रवाई के खिलाफ संभावित प्रतिक्रिया को लेकर चर्चा करेंगे।

एपी

शफीक दिलीप

दिलीप