ट्यूनिशिया में प्रवासी श्रमिकों को लेकर जा रही नौका डूबी, दर्जनों लापता |

ट्यूनिशिया में प्रवासी श्रमिकों को लेकर जा रही नौका डूबी, दर्जनों लापता

ट्यूनिशिया में प्रवासी श्रमिकों को लेकर जा रही नौका डूबी, दर्जनों लापता

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:53 PM IST, Published Date : May 25, 2022/9:52 pm IST

ट्यूनिश, 25 मई (एपी) लीबिया से प्रवासी श्रमिकों को लेकर यूरोप जा रही एक नौका के ट्यूनिशिया के तट पर डूब जाने की घटना में दर्जनों लोग लापता हो गये हैं। हादसे के बाद राहत एवं बचाव दल इन लोगों की तलाश में जुटे हैं। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी ।

अंतरराष्ट्रीय प्रवासी संगठन ने बताया कि ट्यूनिशिया के स्फाक्स शहर में नौका डूबने की घटना हुयी । उन्होंने बताया कि हादसे के बाद 30 लोगों को बचाया गया है जबकि 75 अब भी लापता हैं ।

अधिकारियों ने बताया कि एक शव बरामद कर लिया गया है।

स्फाक्स कोर्ट के प्रवक्ता मुराद तुर्की ने बताया कि जिन लोगों को बचाया गया है उनकी उम्र 18 से 40 साल के बीच की है, ये लोग बांग्लादेश, मिस्र, मोरक्को एवं कैमरून के रहने वाले हैं ।

तुर्की ने बताया कि लापता लोगों की संख्या अस्पष्ट है और इसमें बढोत्तरी हो सकती है ।

एपी रंजन पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers