Bomb explodes outside restaurant in eastern Congo

रेस्तरां के बाहर विस्फोट से मची भगदड़, गोलीबारी में कई लोग घायल

पूर्वी कांगो में रेस्तरां के बाहर बम फटा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:54 PM IST, Published Date : December 26, 2021/1:00 am IST

बेनी,  (एपी) कांगो के पूर्वी शहर बेनी में क्रिसमस के दिन शनिवार को एक रेस्तरां के बाहर विस्फोट हुआ। माना जाता है कि शहर में इस्लामी चरमपंथी सक्रिय हैं।

यह भी पढ़ें: धड़ल्ले से पकड़ी जा रही प्रतिबंधित छोटी मछली, आंखें मूंदे बैठे हैं मत्स्य विभाग के अधिकारी

बेनी में हुए विस्फोट में तत्काल हताहतों के बारे में जनकारी नहीं मिल सकी है। घटनास्थल की तस्वीरों में दिख रहा है कि ‘इंबॉक्स’ रेस्तरां के बाहर कई लोग बेजान पड़े हुए हैं।

यह भी पढ़ें:  अपराधों पर अंकुश लगाने पुलिस का नया कदम, तैयार हो रही सक्रिय बदमाशों के गैंग और उनके गुर्गों की कुंडली

बम विस्फोट के थोड़ी देर बाद, भारी गोलीबारी की आवाज़ सुनाई दी जिसके बाद दहशत में आए लोगों ने भागना शुरू कर दिया।

महापौर एनएम कशाले ने लोगों से घर लौटने का आग्रह करते हुए कहा कि अधिकारी इस बात की जांच कर रहे हैं कि क्या हुआ है? वह एक पुलिस कर्नल भी हैं।

यह भी पढ़ें:  हाथों में तीर कमान लेकर आकांक्षा छात्रावास की छात्राओं और आदिवासियों के साथ थिरके सीएम शिवराज

शहर को ‘अलाइड डेमोक्रेटिक फोर्सेज़’ के बागी निशाना बनाते रहते हैं। वहीं जून में बेनी में हुए दो विस्फोटों की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट से संबद्ध संगठन ने ली है।

यह भी पढ़ें:  पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर सीएम शिवराज ने इंदौर को दी करोड़ों की सौगात

 

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)