पेरिस, 23 जुलाई (एपी) ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक जीत चुकीं घुड़सवार शेर्लोट दुजार्डिन ने घुड़सवारों को प्रशिक्षण देते समय अनुचित व्यवहार करने का वीडियो सामने आने के बाद पेरिस ओलंपिक से अपना नाम वापस ले लिया है।
उन्होंने एक बयान में कहा कि चार साल पुराने इस वीडियो में ‘मुझे कोचिंग सत्र के दौरान निर्णय लेने में गलती करते हुए देखा जा सकता है।’
यह स्पष्ट नहीं है कि दुजार्डिन किस वीडियो का जिक्र कर रही थीं या वीडियो में विशेष रूप से क्या है।
दुजार्डिन ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय घुड़सवारी खेल महासंघ (एफईआई) इसकी जांच कर रहा है।
उन्होंने ‘इंस्टाग्राम’ पर एक बयान में कहा, ‘जो कुछ हुआ वह पूरी तरह से मेरे स्वभाव के विपरीत था और यह मेरे घोड़ों और शिष्यों को प्रशिक्षित करने के तरीके को नहीं दर्शाता है; हालांकि, इसके लिए कोई सफाई नहीं देना चाहती।”
उन्होंने कहा कि ‘मैं बहुत शर्मिंदा हूं और मुझे उस समय बेहतर उदाहरण पेश करना चाहिए था।’’
दुजार्डिन ने कहा, ‘मैं अपने आचरण के लिए सचमुच खेद व्यक्त करती हूं और इस बात से हताश हूं कि मैंने टीम जीबी, प्रशंसकों और प्रायोजकों समेत सभी को निराश किया है।’
दुजार्डिन (39) ने 2012 में लंदन ओलंपिक और फिर 2016 में रियो डि जेनेरियो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता था।
एपी जोहेब सुभाष
सुभाष
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
खबर अमेरिका भूकंप
1 hour ago