लंदन के ब्रिटिश संग्रहालय ने भारत के जीवंत रंगों के सम्मान में गुलाबी कालीन बिछाई
लंदन के ब्रिटिश संग्रहालय ने भारत के जीवंत रंगों के सम्मान में गुलाबी कालीन बिछाई
(अदिति खन्ना)
लंदन, 22 अक्टूबर (भाषा) ब्रिटिश संग्रहालय ने कहा कि उसके पहले धन संग्रह समारोह में विश्व की अग्रणी सांस्कृतिक राजधानियों में से एक के रूप में लंदन की स्थिति का जश्न मनाने के साथ-साथ भारत के जीवंत रंगों और रोशनी को सम्मान देते हुए दुनिया भर की सैकड़ों मशहूर हस्तियों के लिए गुलाबी कालीन बिछाई गई।
सप्ताहांत में आयोजित इस भव्य समारोह की सह-अध्यक्षता रिलायंस समूह की ईशा अंबानी ने की। इस समारोह को संग्रहालय की ‘प्राचीन भारत: जीवंत परंपराएं’ प्रदर्शनी के साथ प्रस्तुत किया गया। इस प्रदर्शनी में दर्शाया गया कि किस प्रकार हिंदू, जैन और बौद्ध पवित्र कला हजारों वर्षों से जीवित है।
ऐसा माना जाता है कि ‘पिंक बॉल’ के लिए टिकट बिक्री से ही लगभग 16 लाख पाउंड की राशि एकत्र हो गई तथा संग्रहालय आगामी सप्ताहों में धन जुटाने के प्रयासों की पूरी जानकारी देगा।
डिज़ाइनर अबू जानी और संदीप खोसला द्वारा डिजाइन किए गए गाउन में भारतीय कारीगरी का प्रदर्शन करती ईशा अंबानी ने कहा, ‘‘भारत में गुलाबी रंग गर्मजोशी, स्वागत और खुशी का प्रतीक है। यह हमारी संस्कृति का अभिन्न अंग रहे खुलेपन और शालीनता की भावना को जागृत करता है।’’
इस कार्यक्रम में दुनिया भर के 800 से अधिक कलाकारों, संग्रहकर्ताओं, सांस्कृतिक विचारकों और प्रमुख नेताओं ने भाग लिया, जिनमें ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति, संगीतकार अनुष्का शंकर और जेनेट जैक्सन, तथा सुपरमॉडल नाओमी कैंपबेल आदि शामिल थे।
भाषा सिम्मी संतोष
संतोष

Facebook



