कोविड से जान गंवा चुके लोगों के परिवारों से मिलेंगे ब्रिटिश प्रधानमंत्री जॉनसन |

कोविड से जान गंवा चुके लोगों के परिवारों से मिलेंगे ब्रिटिश प्रधानमंत्री जॉनसन

कोविड से जान गंवा चुके लोगों के परिवारों से मिलेंगे ब्रिटिश प्रधानमंत्री जॉनसन

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:35 PM IST, Published Date : September 27, 2021/7:27 pm IST

लंदन, 27 सितंबर (एपी) ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन मंगलवार को ‘कोविड-19 बिरीव्ड फैमिलीज फॉर जस्टिस’ समूह के सदस्यों से मुलाकात करेंगे जो एक साल से अधिक समय से कोरोना वायरस महामारी से निपटने के प्रधानमंत्री के तरीके की आलोचना कर रहा है।

जॉनसन के डाउनिंग स्ट्रीट कार्यालय ने सोमवार को पुष्टि की कि प्रधानमंत्री समूह के सदस्यों के साथ व्यक्तिगत बैठक करेंगे।

समूह ने बताया कि बैठक में परिवार के सदस्य बताएंगे कि कैसे उनके प्रियजनों को कोरोना वायरस संक्रमण हो गया। वे महामारी के मामले में वैधानिक जांच की अपनी मांग दोहराएंगे।

समूह की सह-संस्थापक जो गुडमैन ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री ने पहली बार जब कहा था कि वह हमसे मिलेंगे उस बात को एक साल से अधिक हो गया। तब देशभर में एक लाख से अधिक लोगों ने कोविड-19 से जान गंवा दी थी।’’

एपी

वैभव नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)